Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Celebration In Jind On The Birth Of A Daughter – Amar Ujala Hindi News Live


हरियाणा में एक दंपती के घर शादी के 19 साल बाद एक बच्ची का जन्म हुआ। औलाद के लिए तरस रही दंपती के घर जब बेटी का जन्म हुआ तो उन्होंने ऐसा जश्न मनाया जो सुर्खियां बन गया। बच्ची के जन्म पर 21 गांवों को भोज के लिए न्योता दिया गया। 


Celebration in Jind on the birth of a daughter

बेटी के जन्म पर जींद में जश्न
– फोटो : संवाद



विस्तार


19 साल औलाद के लिए तरसने के बाद कालीरामन खाप के उप-प्रधान सुरेंद्र के घर बेटी के जन्म हुआ जिसकी खुशी में उन्होंने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पूरे गांव के साथ सभी खापों को न्योता दिया गया।

loader

Trending Videos

भूमि रखा बेटी का नाम 

सुरेंद्र ने बताया कि उनकी शादी को 19 साल हो गए हैं। उनकी खुद की कोई संतान नहीं थी। पांच साल पहले भाई के बेटे को गोद लिया था लेकिन अब हमारे घर में लक्ष्मी आई है। बेटी के जन्म से बहुत खुशी है। उन्होंने कहा मैं बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझता। बेटी का नाम भूमि रखा है। 

21 गांवों को दिया न्योता 

बेटी के जन्म पर दंपती ने आयोजित कार्यक्रम में थुआ तपा के 21 गांवों को न्योता दिया है। इसके अलावा प्रदेश की सभी खापों को भी निमंत्रण दिया गया। उन्होंने कहा बेटी के जन्म पर भी बेटे की तरह कार्यक्रम करना चाहिए। इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि सुरेंद्र ने बेटी के जन्म पर जो कार्यक्रम किया है। उसका संदेश पूरे समाज में जाएगा। बेटी के जन्म पर आस-पास के गांव में कभी इस तरह का कार्यक्रम नहीं देखा था। लोगों को रूढ़ीवादी सोच को दूर करते हुए परिवार में बेटी होने पर खुशी मनाएं।

ये भी पढ़ें: Haryana: निशानेबाज मनु भाकर अब रोहतक आईआईएम से करेंगी पढ़ाई, इस कोर्स में लेंगी दाखिला

 

Scroll to Top