Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद मेले में देसी गाय के गोबर से बने उत्पाद:पानीपत से बनकर आए धूप, दीप,और अगरबत्ती , लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा




फरीदाबाद के सूरजकुंड के मेले में चल रहे दीपावली मेले में देसी गाय के गोबर से बने धूप, दीप, और अगरबत्ती आदि सामान लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पानीपत के गांव निम्बरी लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा यह स्टॉल मेले में लगाई गई है। गाय के गोबर से बने प्रोडेक्ट फरीदाबाद के सूरजकुंड में 2 अक्तूबर से दीपावली मेला चल रहा है। हरियाणा टूरिज्म विभाग के द्वारा इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के मेले में स्वदेशी उत्पादों को मेला की थीम रखा गया है। मेले में देसी गाय के गोबर से बने धूप, दीप, और अगरबत्ती आदि सामान दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा स्वयं सहायता समूह की संचालिका भावना और पूनम ने बताया कि उनका समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी अपनाने को लेकर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि गांव की 10 महिलाओं के साथ वर्ष 2018 में स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वलंबन और आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत की थी। इनमें धूप, दीप, अगरबत्ती और हवन सामग्री आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से स्वदेशी तर्ज पर तैयार किए गए हैं जो कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के साथ घर में नकारात्मकता को नष्ट करते हैं। यह उत्पाद प्राकृतिक रूप से भी गुणकारी होते हैं।

Scroll to Top