Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोनीपत में घर के बाहर चले चाकू:आरोपी गली में आकर गाली-गलौच कर रहा था; मना किया तो किया जानलेवा हमला




सोनीपत में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना सामने आई है। धर के सामने आरोपी गाली-गलौच कर रहा था और उसके मना किया तो युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालात के चलते बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कराया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता ने दी पुलिस को शिकायत गोहाना के गांव घड़वाल के रहने वाले साधुराम ने थाना बरोदा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं और उनके दो बेटे हैं। उनके बेटे संदीप की गांव के ही जोगेंद्र उर्फ बंटू पुत्र सुरेश से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद जोगेंद्र मौके से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने भाई अमित और दीपांशु पुत्र बिजेंद्र के साथ उनके घर के बाहर गाली-गलौच करने पहुंच गया। चाकू से किया हमला, जान से मारने की धमकी साधुराम के अनुसार, इसी दौरान जोगेंद्र उर्फ बंटू ने उनके बेटे संदीप के पेट में चाकू से वार कर दिया, जबकि अमित और दीपांशु ने उन्हें पकड़ लिया। शोर मचाने पर तीनों आरोपी जोगेंद्र की गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। घायल संदीप को तुरंत पीजीआई खानपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने खानपुर मेडिकल में की कार्रवाई रात करीब 11 बजे थाना बरोदा पुलिस को सूचना मिली कि संदीप नामक युवक झगड़े में घायल होकर बीपीएस जीएमसी खानपुर कलां में भर्ती है। सूचना पर एएसआई सुमित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉक्टर द्वारा संदीप को बयान देने के लिए अनफिट घोषित किया गया। बाद में उसके पिता साधुराम ने लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी। पुलिस ने किया मामला दर्ज पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जोगेंद्र, अमित और दीपांशु के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1), 351(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। केस की जांच एएसआई विनोद को सौंपी गई है और पुलिस ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

Scroll to Top