Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कुरुक्षेत्र में बेटी के पिता ने किया सुसाइड:जहरीला पदार्थ निगला, अस्पताल में तोड़ा दम, परेशानी में उठाया कदम




कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक बेटी के पिता ने सुसाइड कर लिया। बीती दिन उसने कोई जहरीला पदार्थ निगला था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान जय कुमार (23) निवासी न्यू मॉडल टाउन किशनगढ़ रोड के रूप में हुई। जय कुमार अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गया। जय कुमार मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। जय कुमार का बड़ा भाई रवि उससे अलग पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता है। बड़ा बेटा बेदखल छोटे की मौत राम कुमार निवासी न्यू मॉडल टाउन ने बताया कि उसने अपने बड़े बेटे रवि कुमार को बेदखल कर रखा है। उसका छोटा बेटा जय कुमार उनके साथ रहता है। 3 अक्टूबर को जय कुमार घर लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जय कुमार ने परिजन को जहरीला पदार्थ निगलने की बात कही। वे उसे तुरंत शाहाबाद के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। मानसिक परेशान था जय उन्होंने बताया कि यहां इलाज के दौरान जय कुमार ने अगले दिन 4 अक्टूबर को दम तोड़ दिया। जय कुमार पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हालांकि उसने किसी बात का कोई जिक्र उनके साथ नहीं किया। इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की उधर, थाना शाहाबाद पुलिस ने जय कुमार के पिता राम कुमार के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने LNJP अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Scroll to Top