Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में एथेलेटिक्स खिलाड़ी की मौत:आधा दर्जन युवाओं ने की मारपीट, जहर देकर मारने का आरोप, तैराकी में गोल्ड मेडलिस्ट था




हरियाणा के पलवल जिले के गांव छज्जू नगर में 16 वर्षीय एथलेटिक्स खिलाड़ी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल संचालक सहित गांव के आधा दर्जन युवाओं पर मारपीट व जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न कर वीडियो बनाने व वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप है। मामले में चांदहट थाना पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या, पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न कर वीडियो बनाया पुलिस के अनुसार गांव छज्जू नगर की महिला शोभा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा भगीरथ तैराकी का खिलाड़ी था। वह गांव के ही निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। बीती दो अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे उसका बेटा भागीरथ उल्टी करते हुए नाजुक हालत में घर पहुंचा। भागीरथ ने उन्हें बताया कि कुछ दिनों से स्कूल संचालक सागर व कुछ अन्य युवक उसे रास्ते में आते जाते परेशान करते हैं। मुनीर गढ़ी वाले रास्ते पर टहलने गया था एक अक्टूबर को वह अपने दोस्त के साथ मुनीर गढ़ी वाले रास्ते पर टहलने गया था। तभी गांव के चार युवकों ने इन्हें पकड़ लिया और बहुत ज्यादा टॉर्चर किया। आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वायरल करने की धमकी दी। अगले दिन एक युवक उनके घर आया और स्कूल संचालक सागर द्वारा बुलाने की बात कहकर स्कूल में ले गया। जहां पहले से ही टॉर्चर करने वाले व तीन चार अन्य युवक मौजूद थे। जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। एक युवक ने उसका यौन उत्पीड़न किया। आरोपियों ने उसे जबरन कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत खराब होने पर वह घर पहुंचा। परिजन उसे लेकर पलवल अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया। फरीदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान भागीरथ की मौत हो गई। शनिवार को फरीदाबाद के बीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। तैराकी में गोल्ड मेडलिस्ट था भागीरथ परिजनों ने बताया कि भागीरथ की खेलों में विशेष रुचि थी। करीब एक माह पूर्व ही उसने जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। वह खेलों में देश के लिए मेडल जीतना चाहता था, परन्तु कुछ युवकों की मनमानी ने उसके सपनों को चूर चूर कर दिया। पांच नामजद सहित अन्य पर हत्या का केस दर्ज मामले में पुलिस ने मृतक की मां शोभा की शिकायत पर पांच नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के चार नाबालिग बताए गए हैं। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Scroll to Top