![]()
अम्बाला | हरियाणा कैरम एसोसिएशन द्वारा फारुखा खालसा स्कूल अम्बाला कैंट में शनिवार को हरियाणा ओपन कैरम टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीईओ सुधीर कालड़ा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को एकाग्रता, समन्वय एवं कौशल विकास के लिए कैरम जैसे खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। हरियाणा कैरम एसोसिएशन के सचिव एसके शर्मा ने टूर्नामेंट की रूपरेखा, नियमावली के बारे में बताया। टूर्नामेंट में एकल एवं युगल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा भर से 40 खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। मौके पर प्रधानाचार्य केपी सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, जसबीर अहलावत, राजेश शर्मा,अमित छाबड़ा प्रवेश भाटिया पूनम, रजनी छाबड़ा, बॉबी विजय वर्मा व रमिंद्र मौजूद रहे।


