Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल में ट्रैक्टर ट्राली चालक ने महिला को कुचला:ट्रॉली के टायर तले पिसी महिला, शव के हुए दो टुकड़े, बच्चे की बाजू में आया फैक्चर




करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में नड़ाना रोड पर शनिवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पर अपने अपने देवर व बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही महिला को ट्रैक्टर ट्राली चालक ने कुचला दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद महिला पीछे गीर गई और ट्राली के नीचे आ गई इस दौरान ट्राली करीब 100 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का शव दो हिस्सों में बंट गया और पुलिस व ग्रामीणों को हाड्रा लगाकर ट्रॉली उठानी पड़ी, तब जाकर शव बाहर निकाला गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। आज पोस्टमॉटम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पीछे से मारी टक्कर मृतका की पहचान 39 वर्षीय रजनी के रूप में हुई है, जो गांव बड़थल की रहने वाली थी। शनिवार शाम को रजनी अपने देवर ओर दोनों बच्चों के साथ बेटी का झाड़ा लगवाने गांव नड़ाना आई हुई थी। वहां से लौटते समय जब वह नड़ाना रोड होकर तरावड़ी की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद वह ट्राली के टायर के नीचे आ गई। इस दौरान आरोपी करीब 100 मीटर तक उसे घसीटता हुए ले गया। जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। वहीं इस हादस में इस हादसे में बच्चे की बाजू पर भी फैक्चर आया है। कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव को बाहर हादसे के बाद जब ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोका गया तो वह ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान रजनी को टायर के नीचे से निकालने की लोगों ने काफी कोशिश की। लेकिन नहीं निकल पाई। बाद में पुलिस ने हाइड्रा को बुलाया जिसके बाद ट्राली को ऊपर उठाया और शव को बाहर निकाला। रजनी के शव के दो टुकड़े हो चके थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। दो बच्चों के सिर उठा मां का साया परिजनों ने बताया कि रजनी के परिवार में दो छोटे बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। पति दिहाड़ी मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह अपने देवर के साथ बेटी को झाड़ा लगवाने के लिए गांव नड़ाना गई थी। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगी गिरफ्तारी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तरावड़ी थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रह है। फिलहाल ट्रैक्टर-ट्राली को भी कब्जे में लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। आरोपी ट्राली चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Scroll to Top