Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

दुष्यंत चौटाला ने इसराना मंडी में सुनी किसानों की समस्याएं:धान में नमी की जांच की; पोर्टल में गड़बड़ी पर उठाए सवाल




हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रविवार को पानीपत जिले के इसराना हलके के बिजावा और मांडी गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे इसराना की नई अनाज मंडी भी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और धान की नमी की जांच की। मंडी में चौटाला ने धान की ढेरी पर जाकर नमी की जांच की। उन्होंने मौके पर पाया गया कि धान में 16 प्रतिशत नमी थी, जो बिकने योग्य है। लेकिन इसके बावजूद धान की खरीदारी नहीं हो रही थी। किसानों ने चौटाला को बताया कि सरकार ने अब तक उनकी परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने पोर्टल में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया, जिसके कारण किसानों को खरीद में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को लेकर की बात किसानों की समस्याएं सुनने के बाद दुष्यंत चौटाला ने मंडी सचिव पवन नागपाल से मंडी में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। सचिव नागपाल ने बताया कि मंडी में लिफ्टिंग का काम शुरू हो गया है और हैफेड द्वारा खरीद की जा रही है। मंडी में मौजूद किसान विनोद ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पोर्टल के बिना उनकी धान की फसल मंडी में नहीं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके पास 40 एकड़ धान है, लेकिन पोर्टल पर केवल 915 क्विंटल दर्ज किया गया है, जो वास्तविक मात्रा से बहुत कम है। इस दौरान उनके साथ जिला प्रधान रामनिवास पटवारी, सरदार गुरु चरण सिंह, गीता देवी पालादी, सरिता मोर, अजय बिंजल, पप्पू त्यागी और बिजेंदर कादयान भी उपस्थित थे।

Scroll to Top