Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

राज्य पदाधिकारी दवा एसो. के साथ करेंगे बैठक



अम्बाला | हरियाणा स्टेट ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के राज्य पदाधिकारी 9 अक्टूबर को अम्बाला पहुंचेंगे। वह अम्बाला की जिला रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन में चल रही उथल-पुथल को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में राज्य अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहेंगे। अम्बाला जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राज कुमार शर्मा के पद से इस्तीफा देने के बाद स्थिति में गंभीर बदलाव आया है। राज कुमार द्वारा लिए गए फैसले अब पूरी तरह से रद्द कर दिए हैं। इस संदर्भ में अब तय किया जाएगा कि मौजूदा जिला प्रधान भारत भूषण 31 दिसंबर 2025 तक पद पर बने रहेंगे या फिर स्टेट एसोसिएशन इस पद के लिए नया नेतृत्व चुनेगा। जिले में लगभग 1700 केमिस्ट रिटेल दवा एसोसिएशन से जुड़े हैं। इनकी भागीदारी और राय बैठक में महत्वपूर्ण होगी।

Scroll to Top