Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कैथल में मकान से लाखों के गहने व रुपए चोरी:परिवार के साथ मायके गई थी महिला, वापस आई तो टूटे मिले ताले



कैथल के गांव सैर में चोर एक मकान से लाखों रुपए के गहने और 70 हजार रुपए नकदी चोरी करके ले गए। इस दौरान मकान की मालिक महिला अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। जब वापस लौटी तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। इस संबंध में महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दशहरे के दिन बाहर गया परिवार गांव सैर निवासी पूजा देवी ने सीवन थाना में दी शिकायत में बताया कि दो अक्टूबर को दशहरे के दिन वह अपने मकान पर ताला लगाकर अपने मायके गांव गोघ गई हुई थी। पांच अक्टूबर को वह शाम को अपने घर आई। जैसे ही वह बाहर वाला मेन गेट खोलकर अन्दर गई तो देखा कि मकान में बने दोनों कमरों में समान बिखरा पड़ा था। कमरों में रखी पेटियों के ताले टूटे हुए मिले। बिखरा मिला सामान सामान बिखरा हुआ था। एक पेटी के ऊपर जो संदूक रखा था, वह भी टूटा पड़ा था। चैक करने पर पाया कि पेटी में रखे करीब 70 हजार रुपए व एक जोड़ी सोने की कानों की बाली, एक सोने का ओम व पैरों के चांदी की पायल गायब मिले। शिकायतकर्ता ने कहा कि कोई अज्ञात आरोपी उनके घर से यह सामान चोरी करके ले गया। उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सीवन थाना के जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि इस संबंध में महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top