![]()
यमुनानगर के जगाधरी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज सोमवार को किआ गाड़ी से भारी में मात्रा में कैश बरामद किया है। यह कैश ड्राइवर द्वारा पीछे की सीट के नीचे छिपाया गया था, जिसे निकालकर गिना तो यह 10 लाख 2 हजार 275 रुपए बना और साथ में कुछ विदेशी करेंसी भी बरामद हुई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ रपट लिखकर कैश को जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यमुनानगर के जगाधरी सदन थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी संजीव कुमार निवासी अशोका कॉलोनी भारी मात्रा में कैश लेकर जा रहा है। लुधियाना से रेडिमेड गारमेंट्स सप्लाई का करता है काम सूचना के आधार पर उन्होंने टीम का गठन कर सुबह करीब 11 बजे कैल के पास नाकाबंदी कर दी। थोड़ी ही देर में एक सफेद रंग की किआ कारेंस कार उनकी तरफ आती नजर आई, जिसे साइड में रूकवाया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम संजीव बताया। ऐसे में गाड़ी की तलाशी लेने पर ड्राइवर की पीछे वाली सीट के नीचे से एक बैग बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में कैश भरा हुआ था। उन्होंने गिनती की तो यह 10 लाख 2 हजार 275 रुपए थे। वहीं इस कैश के साथ कुछ विदेशी करेंसी भी थी। कैश ट्रेजरी में जमा करवाकर जांच शुरू आरोपी से पूछा तो उसने बताया कि वह रेडिमेड गारमेंट्स की सप्लाई का काम करता है। वह लुधियाना से होलसेल में कपड़ा लाकर दुकान पर सप्लाई करता है। ऐसे में यह कैश होलसेलर व दुकानदारों से एकत्रित की गई पेमेंट है। युवक के खिलाफ रपट दर्ज कर कैश को कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


