![]()
सोहना-गुड़गांव मार्ग स्थित भीम बाग क्षेत्र से ढाई वर्षीय बच्ची का अपहरण हो गया। रविवार रात माली का काम करने वाले माता-पिता कमरे में ही थे। कुछ देर के लिए पिता पास के एक अन्य घर में गया था। तभी पत्नी ने उसे बच्ची के गायब होने की सूचना। पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाश कर रही है। बताया गया कि यूपी निवासी शिवमूर्ति उर्फ संदीप भीम बाग क्षेत्र में माली का कार्य करता है। वह पत्नी व ढाई वर्षीय पुत्री अनाया के साथ उसी परिसर में बने कमरे में रहता है। रविवार रात करीब 12 बजे मौसम खराब होने पर पत्नी ने घास काटने वाली मशीन को सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा। कुछ देर में ही गायब हो गई बच्ची जब वह मशीन रखने के लिए बाहर गया। मशीन रखने के बाद वह कुछ देर के लिए पास में ही बने एक अन्य कमरे में बैठ गया। कुछ देर बाद पत्नी उसके पास पहुँची और बोली अनाया कमरे से लापता है। इस सुन उसके होश उड़ गए। दोनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सूचना तत्काल सोहना सिटी थाना पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की और क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाश शुरू कराई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य थानों को भी सतर्क किया गया है।


