Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

RTI का जवाब न देने पर हिसार ‌BDPO पर कार्रवाई:सूचना अधिकारी ने भेजा नोटिस; फर्जीवाड़े को बढ़ावा देने का आरोप




हिसार जिले में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कीर्ति सिरोहीवाल को एक फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में आरटीआई का जवाब न देने पर राज्य सूचना अधिकारी कर्मवीर सैनी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 6 अक्टूबर को आरटीआई की दूसरी अपील की सुनवाई के दौरान जारी किया गया। आरटीआई आवेदक रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने 10 अक्टूबर 2023 को खंड विकास पंचायत अधिकारी, हिसार खंड द्वितीय कार्यालय में एक आरटीआई दाखिल की थी। बीडीपीओ कीर्ति ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद, रवि कुमार ने डीडीपीओ नरेंद्र के पास प्रथम अपील दायर की, जिन्होंने एक सप्ताह में आरटीआई का जवाब देने का नोटिस जारी किया था। फर्जीवाड़े को बढ़ावा देने का आरोप आरोप है कि हिसार खंड द्वितीय के बीडीपीओ कार्यालय ने जिले में दो युवकों के साथ मिलकर फर्जीवाड़े को बढ़ावा दिया था। बीडीपीओ कीर्ति के हस्ताक्षरित फॉर्म पर कार्यालय के कर्मचारी धर्मपाल ने गांवों में मुनादी करवाकर पंचायतों के सहयोग से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा बाद में हुआ। महिलाओं को झांसा देकर करते थे वसूली इस मामले में हिसार के सेक्टर 1-4 निवासी सचिन अपने दोस्त के साथ गांवों में जाता था। वह खुद को वित्त मंत्रालय का कर्मचारी बताकर महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और 50 हजार रुपए का ऋण दिलाने का झांसा देता था। इसके लिए वह प्रति फॉर्म 70 रुपए वसूली करता था। रवि कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेकर शिकायत दर्ज कराई, जिससे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद मामला अदालत में पहुंचा। हिसार सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी फिलहाल जेल में बंद है।

Scroll to Top