Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा में नहरें टूटीं:डबवाली-ऐलनाबाद में सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न, किसानों को भारी नुकसान




हरियाणा के सिरसा जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश हुई। मध्यम बारिश और हवाओं के कारण जिले के कई हिस्सों में किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। कई इलाकों में फसलें पानी में डूब गईं, जबकि नहरें टूटने से खेतों में भारी जलभराव हो गया। डबवाली उपमंडल के गांव अलीकां के पास सोमवार को अलीकां माइनर नंबर 6 टूट गई। जसविंदर के खेत के पास हुई इस घटना से आसपास के करीब 30 एकड़ खेतों में फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। किसानों के अनुसार, बारिश के बाद नहर में पानी का दबाव बढ़ने से मिट्टी की दीवार कमजोर होकर टूट गई। स्थानीय किसान और नहरी विभाग की टीम नहर की मरम्मत का काम कर रही है। किसानों ने बताया कि खेतों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है, जिससे कपास और धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए नहर के पानी को फिलहाल डायवर्ट कर दिया गया है। किसानों की फसलों का मुआवजे देने की मांग इसी तरह, ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव उमेदपुरा और मेहनाखेड़ा के बीच शेरांवाली नहर भी सोमवार को टूट गई। इस घटना के कारण सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मंगलवार तक रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है।

Scroll to Top