रोहतक में तड़के से ही झमाझम बारिश हो रही है। निकासी ठीक नहीं होने से दिल्ली सोनीपत बोर्ड पीजीआई के आसपास कई जगह जलभराव भी है। जाम भी लग रहा है। सुबह जो ड्यूटी पर निकले, वे काफी परेशान हुए।
झज्जर और आसपास के क्षेत्र में वीरवार सुबह हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। सुबह 7.30 बजे से हल्की बूंदाबांदी जारी हैं। पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस से लोगों को राहत मिली हैं। दिन में तेज बारिश की आशंका जाहिर की गई हैं। अधिकतम तापमान 30 न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया।




