Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हांसी में वाल्मीकि जयंती पर MLA भयाना ने की पूजा:चार कुतुब गेट मंदिर को सजाया; भक्ति संगीत के बाद बांटा प्रसाद




हिसार के हांसी स्थित चार कुतुब गेट के श्री वाल्मीकि मंदिर में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया। पूरे दिन भक्ति संगीत, कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक विनोद भयाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना की। विधायक ने श्रद्धालुओं को महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उपदेशों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपनी तपस्या, ज्ञान और लेखनी के माध्यम से मानव समाज को धर्म, सत्य और न्याय का मार्ग दिखाया। रामायण जैसे अमर ग्रंथ की रचना कर उन्होंने भारतीय संस्कृति को दिशा प्रदान की। इस मौके पर मंदिर प्रधान राजकुमार कागरा, विकास बिड़लान, पार्षद प्रवीण वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने विधायक का फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘जय वाल्मीकि’ के जयकारों से गूंज उठा, जिससे भक्ति और समरसता का वातावरण बना रहा।

Scroll to Top