Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कैथल में आवक अनुसार धान का नहीं उठान:नमी के नाम पर रेट में कटौती, किसानों की जाम की चेतावनी




कैथल जिले की अनाज मंडी में धान की आवक जोरों पर है, लेकिन नमी की मात्रा अधिक होने का हवाला देकर खरीद और उठान का कार्य समय अनुसार नहीं हो रहा। इस पर किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। किसानों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन तक खरीद और उठान का कार्य सुचारू नहीं हुआ, तो वो सड़कों पर जाम लगाने को विवश हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। खराब पड़ी नमी जांचने की मशीन-किसान भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के कैथल संयोजक होशियार सिंह गिल, नरेश कुमार, संदीप सिंह, सतपाल सिंह व रामवीर का कहना है कि किसान मंडी में फसल लेकर लगातार पहुंच रहे हैं, लेकिन नमी के नाम पर उनकी फसल का उठान नहीं हो रहा। यही नहीं, प्रति क्विंटल के हिसाब से 100 से लेकर 200 रुपए तक नमी के नाम पर रेट में भी कटौती की जा रही है। धान में 12 से 15 प्रतिशत तक नमी किसानों का कहना है कि ऐसा करके एक प्रकार से किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि जो मशीन नमी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग की जा रही हैं, वे खराब हो चुकी हैं। जिस धन की ढेरी में 12 से 15 परसेंट तक नमी है, उसमें भी 25% तक नामी दिखाई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि मशीनों के ठीक करवा कर धान की खरीद सुचारू करवाई जाए। 7 लाख क्विंटल धान की आवक बता दें कि अब तक कैथल की अनाज मंडी में 7 लाख क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। इसमें से करीब साढे 6 लाख क्विंटल धान की ही खरीद हुई है। करीब 60% फसल का उठान हो चुका है। अधिकारी जल्द से जल्द पूरी फसल के उठान का दावा कर रहे हैं। दो दिन से बिक्री का इंतजार किसान बंसी सेगा ने बताया कि वे फसल डालने के बाद दो-दो दिन से बिक्री का इंतजार कर रहे हैं। सीजन चल हुआ है, ऐसे में उनके खेतों के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। अगर समय पर खरीद हो जाए, तो वे अपने घरों को जाकर अन्य कार्य संभाल लें। खरीद के दौरान फसल के रेट में कटौती वहीं किसान रामफल सहारण ने बताया कि नमी के नाम पर प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद के दौरान ही फसल के रेट में कटौती की जा रही है। ऐसे में किसानों को खेती का कोई लाभ नहीं हो रहा है। किसानों के लिए खेती एक प्रकार से घाटे का सौदा बन रही है। उन्होंने मांग की नमी के नाम पर कटौती बंद कर खरीद सुचारू करवाई जाए। बारिश से कार्य प्रभावित, मशीनें ठीक-सचिव कैथल मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि मौसम खराब होने के चलते धान की खरीद में थोड़ी सी दिक्कतें आई हैं, मशीनें बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में फसल की आवक और खरीद का कार्य बरसात के कारण थोड़ा प्रभावित हुआ है, जिसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। उठान में कैथल दूसरे नंबर पर-डीएफएससी वहीं डीएफएससी निशांत राठी ने कहा कि कैथल की मंडियों में जो धन अब तक पहुंची है, उसमें से 60% तक का खरीद के बाद उठान हो चुका है। उठान के मामले में कैथल प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। जल्द ही पूरी फसल का उठान करवाया जाएगा।

Scroll to Top