![]()
पानीपत के कोहंड रेलवे स्टेशन के पास मिले युवक के शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पांच दिन पहले हुई इस हत्या के पीछे की वजह प्रेम संबंध निकली। बुधवार को जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही दोस्त गगन की हत्या करने का प्लान एक महीनें से बना रहे थे। जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मिला शव की शिनाख्त करने में काफी परेशान हुई थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। मृतक की पहचान समालखा के न्यू दुर्गा काॅलोनी निवासी गगन पुत्र हीरालाल के रूप में हुई थी। शुरुआती जांच में गगन के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। जांच के बाद यह साफ हुआ कि गगन की हत्या उसके ही दो दोस्त नितिन और अजय ने मिलकर की थी। प्रेम प्रसंग बना जानलेवा गगन की शादी एक साल पहले उसकी प्रेमिका से ही हुई थी। दोनों का रिश्ता कई साल पुराना था, लेकिन शादी के बाद सब कुछ बदल गया। गगन के घर पर उसका दोस्त नितिन अक्सर आता-जाता था। इसी दौरान नितिन की गगन की पत्नी से नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब गगन को इस बात का पता चला तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गगन नितिन और अपनी पत्नी के बीच की बढ़ती बातचीत से परेशान था और उसने इसका विरोध किया। इसके बाद नितिन ने अपने दोस्त अजय के साथ मिलकर गगन को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। ईंट और शटर हैंडल से की थी हत्या घटना के दिन नितिन और अजय ने गगन को मिलने के बहाने बुलाया। जब गगन पहुंचा तो दोनों ने पहले उस पर दुकान का शटर खोलने वाला लोहे का हैंडल और फिर ईंट से वार किए। गगन की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।। जिससे मामला आत्महत्या या दुर्घटना का लगे। पांच दिन की जांच के बाद पकड़े गए आरोपी घटना के बाद जीआरपी टीम ने घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली। जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों से अभी गहन पूछताछ की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं और दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पारिवारिक खुशियां बनीं मातम गगन की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। परिवार में खुशियां थीं, लेकिन एक गलत रिश्ते ने सब कुछ तबाह कर दिया। अब घर में मातम का माहौल है। घर के लोग ये हादसा भूल नहीं पा रहे है।


