Home ਧਰਮ ਅਤੇ ਵਿਰਾਸਤ करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल, 5 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास | ActionPunjab

करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल, 5 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास | ActionPunjab

0
करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल, 5 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास | ActionPunjab

[ad_1]

ब्यूरोः आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे। सीएम आज शहर को करीब 990 करोड़ रुपए के 6 परियोजनाओं की सौगात देंगे और 1 योजना का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं का शिलान्यास सीएम मनोहर लाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम से करेंगे।

  • इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
  • 169.58 करोड़ की लागत से कल्पना चावला मेडिकल कालेज के फेज-दो का निर्माण।
  • 14.88 करोड़ की लागत से घरौंडा हलका में कंबोपुरा गांव के नजदीक एलवीयूपी (लाइट व्हीकल अंडरपास) और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अन्य संबंधित कार्यों का निर्माण।
  • 33.41 करोड़ की लागत से कुटेल स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय हैल्थ साईंस यूनिवर्सिटी में प्राइवेट वार्ड का निर्माण।
  • गोहाना हल्का के गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कालेज में 419.13 करोड़ की लागत से फेज-3 का निर्माण।
  • पंडित भगवत दयाल शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में 155.36 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राइवेट वार्ड।
  •  जींद जिला के सफीदों में 43.44 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय नर्सिंग कालेज को निर्माण।

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहा कि हमने जब सत्ता संभाली थी तब हरियाणा में MBBS के 750 ही एडमिशन होते थे, लेकिन आज के समय में 2150 सीटों पर MBBS के एडमिशन हो रहे है और 2030 तक जब सभी मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएंगे तो उस वक्त MBBS में 3650 एडमिशन हुआ करेंगे। 

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here