Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

महेंद्रगढ़ विधायक ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया:यादव बोले- 35 लाख में बनेगी रोड, शहर के विकास को नई गति मिलेगी




महेंद्रगढ़ में विधायक कंवर सिंह यादव ने शहर के वार्ड नंबर-1 में अनाज मंडी गेट से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण पर 35 लाख रुपए का खर्च आएगा। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी भी मौजूद रहे। विधायक कंवर सिंह यादव ने बताया कि यह सड़क पहले बहुत खराब थी, जिससे रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब सड़क बनने से व्यापारियों, छात्रों और आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। विधायक ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में महेंद्रगढ़ शहर में विकास की गति और तेज होगी। शहर की सड़कों, जल निकासी, बिजली और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि महेंद्रगढ़ को एक मॉडल शहर बनाया जा सके और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। विधायक ने नगर पालिका अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। मौके पर ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर नगर पालिका एमई राजेश कौशिक, जेई नवदीप, संजय राठी, पार्षद अशोक सैनी, विष्णु वाल्मीकि, पवन खैरवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, नवीन मित्तल, लक्ष्मीकांत पार्षद और अविनाश सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Scroll to Top