Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

IPS सुसाइड केस पर राव नरेंद्र बोले-ये लोकतंत्र की हत्या:रेवाड़ी में अनाज मंडी का किया दौरा, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब




हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने आईपीएस वाई. पूर्ण कुमार के सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इन आरोपों को लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक और लोकतंत्र की हत्या के समान बताया। राव नरेंद्र सिंह ने गुरुवार को रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में किसानों से मुलाकात के दौरान यह बात कही। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार के सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत प्रताड़ना के गंभीर आरोप लोकतंत्र के लिए चिंताजनक हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली में एससी युवक की पीट-पीटकर हत्या और चीफ जस्टिस के साथ दुर्व्यवहार जैसे मामलों का भी जिक्र किया। उन्होंने सवाल उठाया कि एक काबिल आईपीएस अधिकारी को ऐसा कदम उठाने के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा। कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहद खराब – राव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यमंत्री को सुलझाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है और गहन मंत्रणा के बाद पार्टी आगे के कदम उठाएगी। राव नरेंद्र सिंह ने हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहद खराब बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री के हालिया जापान दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार 11 सालों में कोई निवेश नहीं ला सकी, बल्कि हरियाणा के उद्योग दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से गुजरात का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा की इंडस्ट्री गुजरात जा रही है। सरकार के पास बताने के नाम पर एक भी उपलब्धि नहीं- राव सरकार के एक साल पूरा होने पर राव ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास बताने के नाम पर एक भी उपलब्धि नहीं है। उन्होंने नायब सरकार को 10 में से शून्य नंबर देते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और इसका खामियाजा भुगतेगी। अध्यक्ष ने किसानों की परेशानियों पर भी गौर किया। उन्होंने बताया कि किसान बाजरा 1600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने को मजबूर हैं, जबकि सरकार भावांतर भुगतान के नाम पर केवल 575 रुपए दे रही है। इससे किसानों को प्रति क्विंटल भारी नुकसान हो रहा है

Scroll to Top