![]()
सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा। अभी एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ सीधा थाने से ऑफिस लेकर गई है। वहीं पर उससे पूछताछ की जाएगी और रकम अदायगी की भरपाई करवाएगी। इस दौरान एसीबी ने कुछ बताने से इन्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई वीरवार रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे रानियां थाना में की गई है। एएसआई अनिल कुमार को 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाने में रंगेहाथ पकड़ लिया। पीड़ित पक्ष से कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। एसीबी से इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने यह कार्रवाई की। अब एसीबी की टीम शुक्रवार सुबह मामले के बारे में पूरी जानकारी व खुलासा करेगी।


