![]()
यमुनानगर के कैल गांव में एक विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें एक युवक के सिर में डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्प्ताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। जमीनी विवाद में सरपंच पक्ष का कहना है कि यह पंचायती जमीन है, जिस पर कोर्ट की तरफ से स्टे लगी हुई है, ऐसे में इस जमीन पर निर्माण नहीं कराया जा सकता। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वे यहां पर 60 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं और कोर्ट भी उनके हक में फैसला दे चुका है। सारा मामला तब भड़का का जब दूसरा पक्ष इस जमीन पर बने मकान का रिनोवेशन कराने लगा। सरपंच पक्ष ने उन्हें रोकना चाहा तो मामला भड़क गया। दूसरे पक्ष का कहना है कि सरपंच रंजिश के चलते जानबूझकर उन्हें निमार्ण नहीं करने दे रहा है। आज उसने अपने 10-15 लोगों के साथ उनके साथ मारपीट की है, जिसमें उनके पक्ष के एक युवक को सिर में गहरी चोट लगी है। RTI लगाने पर रंजिश रखने का लगाया आरोप सावित्री ने बताया कि उनका गांव में एक मकान है, जिसमें वह 60 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं। अब वह अपने मकान की रिनोवेशन कर ऊपर एक और कमरा डालने की तैयारी में थे, लेकिन गांव का सरपंच बार-बार उनके घर के आगे की जमीन का कुछ हिस्सा पंचायती बताकर उनके काम में अड़चन पैदा कर रहा है। मामला कोर्ट तक जा चुका है, जिसमें फैसला उनके हम में आ चुका है। इसके बावजूद भी सरपंच बार-बार आकर उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा देता है। सावित्री ने बताया कि सरपंच यह सब जानबूझकर उन्हें परेशान करने के लिए कर रहा है, क्योंकि उसके बेटे भरतू लाल ने सरपंच के खिलाफ एक आरटीआई लगाकर गांव में कराए गए कार्यों में खर्च की गई राशि का ब्योरा मांगा है। हथियार लेकर आए 10 से 15 लोग सावित्री ने आरोप लगाया कि सरपंच चाहता है कि वह अपनी आरटीआई की अर्जी को वापिस ले। इस बात को लेकर वह उनके साथ रंजिश रखे हुए हैं। सावित्री ने बताया सुबह करीब आठ बजे उसका पोता दिवाकर दुकान पर किसी काम से गया हुआ था। तभी सरपंच के एक आदमी ने आकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना मिलते ही उसका दूसरा पोता 23 वर्षीय नवीन भी मौके पर आ गया और उसे बचाने का प्रयास किया। ऐसे में मौके पर सरपंच की ओर से10 से 15 आरोपी पहुंच गए, जिनके हाथ में डंडे और एक गंडासी थी। एक आरोपी ने नवीन के सिर में पीछे से जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से भायल को गया। अभी थाने में शिकायत नहीं हुई प्राप्त: एसएचओ घायल को तुरंत जगाधरी सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे सिविल अस्पताल यमुनानगर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सुचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सावित्री देवा का कहना है कि आरोपी पुलिस के सामने भी उनके साथ मारपीट करते रहे। इस झगड़े में नवीन के साथ-साथ उसे व उसके बेटे भरतू राम को भी चोट आई है। जगाधरी सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है उस पर एसडीएम कोर्ट से स्टे लगा हुआ है। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच आज सुबह निर्माण को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल उनके पास दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


