Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Body Of Missing Paraal Trader From Titauli In Rohtak Was Found In Canal Near Aanwal – Amar Ujala Hindi News Live


जिले के गांव टिटौली से लापता पराल व्यापारी का शव शुक्रवार रात को कलानौर खंड के गांव आवल के पास नहर में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, क्योंकि चारपाई के पास खून के धब्बे मिले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा कि 36 वर्षीय प्रवीण की हत्या हुई है या डूबने से मौत हुई है।

पुलिस के मुताबिक वीरवार सुबह सात बजे सूचना मिली कि प्रवीण कुमार ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पराली की खरीद-फरोख्त का कार्य करता था। हर रोज की तरह अपने कमरे में सो गया जो गांव के जलघर के नजदीक बना हुआ है। सुबह परिजन कमरे पर पहुंचे तो चारपाई पर प्रवीण नहीं मिला। उसकी चप्पल व मोबाइल फोन पड़ा हुआ था। कुछ खून के धब्बे भी दिखाई दिए। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि प्रवीण को किसी ने डिग्गी में फेंक दिया या वह खुद डूब गया।

ऐसे में उसे तलाश करने के लिए पूरे दिन सर्च अभियान चलाया गया। शाम छह बजे तक जब पता नहीं लगा तो अभियान रोक दिया गया। तय हुआ कि शुक्रवार सुबह फिर से प्रवीण को तलाश किया जाएगा। इसी बीच सूचना मिली कि एक युवक का शव आंवल गांव के नजदीक नहर के अंदर मिला है। शुक्रवार सुबह परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। 

हत्या कर फेंका गया शव, कार्रवाई करे पुलिस 

मृतक प्रवीण के जीजा जयभगवान का कहना है कि उसके रिश्तेदार की हत्या की गई है। क्योंकि घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले थे। किसी ने उसकी पहले हत्या की। इसके बाद उठाकर गांव से 10 किलोमीटर दूर से गुजर रही नहर में फेंक दिया। शव बहते हुए कलानौर के आंवल गांव तक पहुंच गया। 

घटनास्थल पर मिला मोबाइल फोन व चप्पल बढ़ा रही शक

मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों का कहना है कि प्रवीण यहीं पर सोता था। अगर खुद नहर तक जाता तो मोबाइल फोन व चप्पल मौके पर नहीं मिलती। उनको पूरी आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या की है। 

अधिकारी के अनुसार

कलानौर के पास मिले शव को परिजनों को दिखाया तो शिनाख्त हुई। पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के डेड हाउस लेकर जा रहे हैं। रिपोर्ट से पता लग जाएगा कि मौत कैसे हुई। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -राजेश कुमार, जांच अधिकारी, थाना सदर।

Scroll to Top