Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में गाँजा तस्करी में दो गिरफ्तार:दो किलोग्राम गांजा बरामद; यूपी से नशे की खेप लाए थे आरोपी, क्षेत्र में करना था सप्लाई




गुरुग्राम क्राइम ब्रांच मानेसर ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद किया। यह कार्रवाई गुरुग्राम और पलवल में की गई। जांच में पता चला कि दोनों तस्करी के एक रैकेट में काम करते हैं। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पहले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के नगरिया संवारा गांव का निवासी पंकज को गुरुग्राम के नया गांव से पकड़ा था। उसके पास से 2 किलोग्राम गाँजा बरामद हुआ था। उससे बातचीत में सप्लायर का पता चला। इसके बाद क्राइम ब्रांच मानेसर ने बस स्टैंड पलवल से दूसरे आरोपी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के राठेह गांव निवासी अवनीश कुमार को गिरफ्तार किया। नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश पूछताछ में पता चला कि पंकज को बरामद गाँजा अवनीश कुमार ने उपलब्ध कराया था। अवनीश तस्कर नेटवर्क में सक्रिय है। वह पंकज को गाँजा की सप्लाई करता था। पुलिस नेटवर्क के अन्य तस्करों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से कई सुराग मिले हैं।

Scroll to Top