Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

IPS सुसाइड केस पर हुड्डा बोले- कानून व्यवस्था लचर:रोहतक में कहा- दोषी बचना नहीं चाहिए, निर्दोष कोई फंसना नहीं चाहिए




रोहतक में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईपीएस वाई पूर्ण कुमार के सुसाइड मामले में प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष कोई फंसना नहीं चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा ने आईपीएस सुसाइड मामले में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है। जिस प्रकार एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को खुदकुशी करनी पड़ी तो इससे ज्यादा खराब कानून व्यवस्था क्या हो सकती है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और न्याय दिलवाना हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी है। परिवार से बातचीत कर उचित कदम उठाए सरकार भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार को परिवार से बातचीत कर उचित कदम उठाना चाहिए। एफआईआर चंडीगढ़ में दर्ज हुई है और एसआईटी चंडीगढ़ पुलिस ने गठित की है, लेकिन जांच करना हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी है। इस मामले से कानून व्यवस्था की पोल पूरी तरह से खुल गई है। पीड़ित परिवार के साथ खड़ी कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही पीड़ित परिवार के साथ है और इस मामले में तुरंत ही बयान भी जारी कर दिया था। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस आखिर तक लड़ाई लड़ेगी। इस पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से सिटिंग जज से करवानी चाहिए।

Scroll to Top