रोहतक के सांपला के नजदीक शुक्रवार तड़के चार बजे अचानक सामने गोवंश आने से राजस्थान के गुगामेड़ी से दिल्ली जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं। सांपला पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
रोहतक के सांपला के नजदीक शुक्रवार तड़के चार बजे अचानक सामने गोवंश आने से राजस्थान के गुगामेड़ी से दिल्ली जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं। सांपला पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सुबह चार बजे सूचना मिली कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के 20 श्रद्धालु राजस्थान स्थित गुगामेड़ी गए थे। शुक्रवार तड़के वापस लौटते समय निजी टेंपों ट्रैवलर की मिनी सांपला के करीब रोहद टोल से पहले पहुंची तो सड़क के बीचोंबीच गोवंश बैठा हुआ था। गोवंश को बचाते समय चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने तत्काल लोगों को बाहर निकाला। सुल्तानपुरी निवासी अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अशोक रानी (65), कृष्ण (45), ज्योति (24), दिव्या (17), आरव (11) व नीरा (7) को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।