![]()
हरियाणा के नारनौल में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा। जिसके कारण किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि रबी की फसल की बुआई का समय आ गया है, मगर डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे बुआई कैसे करेंगे। वहीं खाद नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने आज अटेली में प्रदर्शन भी किया। डीएपी खाद की भारी किल्लत को लेकर आज शनिवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने अटेली की सहकारी समिति के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जाहिर की। किसानों का कहना है कि वे सुबह चार बजे से लाइन में लगे हुए थे, लेकिन जब वितरण का समय आया तो कर्मचारियों ने साफ़ कह दिया कि डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। कर्मचारी बोले स्टॉक नहीं इससे किसानों में आक्रोश फैल गया। किसान प्रकाश, सोमदत्त, ज्ञानी, होशियार आदि का कहना था कि “हम सुबह से बैठे हैं, उम्मीद थी कि आज खाद मिल जाएगी। लेकिन जब कर्मचारी आए तो बोले स्टाक नहीं चढ़ा, मशीन में खाद नहीं दिखा रहा है। किसानों ने मंडी गेट का ताला लगा दिया तब उच्च अधिकारियों ने स्टाक को चढ़वा कर खाद वितरित शुरू करवा दिया। समझाने का भी किया गया प्रयास इससे पहले किसानों को समझाने का प्रयास किया और अस्थायी राहत के रूप में निजी विक्रेताओं से खाद दिलाने के लिए कूपन बांटे। लेकिन किसानों का आरोप है कि जिन दुकानों के कूपन दिए गए हैं, वहां डीएपी खाद उपलब्ध ही नहीं है। इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि बिजाई का समय निकला जा रहा है और अगर दो-तीन दिन में खाद नहीं मिली तो फसल की बुवाई पर असर पड़ेगा। ये बोले अधिकारी क्यूसीआई संजय यादव ने बताया कि जिला में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को एनपीके का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे किसान को पैदावार भी अधिक मिलेगी।


