Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोनीपत में मत्स्य कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन:मेयर राजीव बोले- मछली पालकों को मिलेगा फायदा, PM की कृषि परियोजनाओं से मिलेगी नई ऊर्जा




सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने शनिवार को गांव बागडू पहुंचकर मत्स्य कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना से आसपास के मत्स्य पालकों को लाभ मिलेगा, क्योंकि वे यहां अपनी मछलियों को स्टोर कर सकेंगे। मेयर राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आज कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी और गांवों में कोल्ड स्टोरेज, प्रसंस्करण इकाइयां, पशु चिकित्सा सेवाएं और मत्स्य उत्पादन से जुड़ी नई सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। कृषि परियोजनाओं से बढ़ेगी किसानों की आय : जैन उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होंगी, बल्कि देश के युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगी। उन्होंने वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं और किसानों के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब कृषि शक्ति से उद्योग शक्ति’ बनने की दिशा में अग्रसर है। इस दौरान उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा (नई दिल्ली) में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। जहां प्रधानमंत्री ने ₹42,000 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का औपचारिक शुभारंभ भी किया। यह लोग रहे उपस्थित इस मौके पर जिला मत्स्य अधिकारी कश्मीर सिंह, मत्स्य अधिकारी योगेश शर्मा वे राजेश कुमार, मत्स्य किसान गांव सलीमसर से हरमिंदर, नवदीप दहिया, अरुण कुमार जैन, दीपक गोयल, जोगिंद्र तथा मनीष साहित्य अन्य किसान मौजूद रहे।

Scroll to Top