Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

15 सेंटीमीटर लंबे चाकू से रुमल की हत्या:पुलिस ने घर से बरामद किया, तीन आरोपियों का रिमांड खत्म, चौथा पकड़ से दूर




कुरुक्षेत्र के पिहोवा में साइड न देने को लेकर हुए रुमल हत्याकांड का चौथा आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। वहीं आरोपी देवी प्रसन उर्फ दीपक उर्फ सेठी हाल मुल्तानी मोहल्ला इस्माइलाबाद, अजय उर्फ काला उर्फ गांधी कंगवाल जिला अंबाला और आर्यन उर्फ बलैकिया ठोल को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। आर्यन ने किया था चाकू से वार रुमल पर आर्यन उर्फ बलैकिया के ठोल ने हमला किया था। आर्यन ने रुमल की बाजू और पेट पर 4 वार किए थे, जिसमें पेट में लगे चाकू की वजह से रुमल आंतें और लिवर बाहर आ गए थे। इस वजह से रुमल की मौके पर मौत हो गई थी। ये वार इतना जबरदस्त था कि चाकू रीढ़ की हड्‌डी से टकरा गया था। निशानदेही में चाकू बरामद उधर, पुलिस ने बीते दिन आरोपी आर्यन की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया। आरोपी आर्यन ने चाकू को अपने घर में छिपा रखा था। ये चाकू करीब 15 सेमी लंबा है। पुलिस आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक को पहले ही बरामद कर चुकी है। साइड न देने को लेकर विवाद पुलिस के मुताबिक, रुमल की आरोपियों के साथ पहले से कोई रंजिश या झगड़ा नहीं था। सिर्फ बाइक को साइड नहीं देने को लेकर उनकी रुमल के साथ कुछ बात हो गई थी। आरोपियों ने सिर्फ रुमल को टारगेट किया, जबकि उसके साथी राम विश्वास को कुछ नहीं कहा और ना ही उस पर हमला किया। खाना लेकर आ रहा था मंडी बता दें 3 अक्टूबर रात करीब 10 बजे रुमल​ मलिकपुर अपने एक​ साथी राम विश्वास सीतामढ़ी बिहार के साथ दूसरे साथियों के साथ खाना लेकर बाइक पर पिहोवा अनाज मंडी में लौट रहा था। इसी दौरान भट्‌ट माजरा और टीकरी गांव के बीच में संधु फॉर्म के पास बाइक पर आए 4 युवकों ने हमला किया था। रुमल अपनी मां हरजीत कौर, पत्नी सुकन्या, बेटी गुरप्रीत (12), अमीरां (9), निशु (6) और बेटे ईशान (4) का इकलौता सहारा था।

Scroll to Top