Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर में नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता से रेप:वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, बताने पर दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज




थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक विवाहिता के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पड़ोसी युवक मनीष पर नशीला पदार्थ देकर रेप करने, फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं में नामजद कर जांच शुरू कर दी है। सिटी थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी मनीष लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। एक दिन उसने किसी खाद्य पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दे दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गई। नशे की हालत में मनीष ने उसके साथ रेप किया और मोबाइल फोन से अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। ब्लैकमेल कर बार-बार संबंध बनाने को किया मजबूर होश में आने पर उसको इस बात का पता चला। इसके बाद मनीष ने इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। साथ ही, इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों के समर्थन से उसने थाना शहर यमुनानगर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनीष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Scroll to Top