Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

2 लाख रुपए और हथियार लेकर फैलाई दहशत:शूटर अमन को जेल भेजा, प्रोडक्शन वारंट पर लेगी पुलिस, कुरुक्षेत्र-यमुनानगर में की थी फायरिंग




हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। अब पुलिस उसे लाडवा में शराब के ठेके पर गोलियां चलाने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर फिर से गिरफ्तार करेगी। पुलिस के मुताबिक, पिछले महीने 19 सितंबर को CIA-1 की टीम ने लाडवा के नए बस अड्डे के सामने शराब के ठेके पर गाेली चलाने वाले अमन निवासी जैनपुर को मुठभेड़ के बाद काबू किया था। उसकी दोनों टांगों में गोलियां लग गई थी। तभी से उसका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा था। 2 लाख लेकर की फायरिंग
अमन की गैंगस्टर के साथ 2 लाख रुपए में शराब के ठेके और शॉपिंग कॉम्पलैक्स पर फायरिंग करने की डील हुई थी। इसमें हथियार भी गैंगस्टर को मुहैया करवाने थे। फायरिंग के लिए गैंगस्टर ने उनको 2 लाख रुपए एडवांस दिए थे। इसके बाद अमन फायरिंग करने के लिए तैयार हो गया था। रजत को साथ में लिया इस काम के लिए अमन ने अपने दूसरे साथ लाडवा में अपनी बुआ के पास रहने वाले रजत को तैयार किया। हथियार मिलने पर एक दिन में लाडवा और यमुनानगर में टारगेट पर गोलियां चलाने का प्लान किया। इसके लिए उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर पहले यमुनानगर के पास से पिस्टल के दम पर बाइक छीनी थी। तीनों में बंटना था पैसा गैंगस्टर से मिले 2 लाख रुपए तीनों साथियों में बांटे गए थे। साथ ही अमन और रजत को हथियार भी अपने पास ही रखने वाले थे। उन्होंने अपने तीसरे साथी को पैसे का लालच देकर अपने साथ मिलाया था। हालांकि अभी तक उनका तीसरा साथी पकड़ा नहीं गया है, जबकि रजत काे यमुनानगर की पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। 3 घंटे में 2 जगह फैलाई दहशत 14 सितंबर रात करीब 8 बजे अमन और रजत ने अपने तीसरे साथी के साथ यमुनानगर में एक शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बाहर गोलियां चलाई थी। इसके 3 घंटे बाद उन्होंने लाडवा में शराब के ठेके बाहर फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद तीनों फरार हो गए थे। पुलिस ने अमन और रजत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। गैंगस्टर ने डाली पोस्ट पुलिस के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलिस को खुला चैलेंज दिया था। साथ ही दोनों एनकाउंटर को फर्जी बताया था हालांकि दैनिक भास्कर की इस पोस्ट की कोई पुष्टि नहीं करता है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इन सबकी जांच चल रही है। फायरिंग मामले में करेंगे गिरफ्तार- सुरेंद्र सीआईए-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर अमन को जेल भेज दिया गया है। अब उसे ठेके पर फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेंगे। पूछताछ के बाद खुलासा होगा कि उन्होंने और कहां पर फायरिंग करनी थी। वहीं जल्द ही उसका तीसरा साथी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Scroll to Top