{“_id”:”689dffb0189f46755207ff0c”,”slug”:”minor-girl-committed-suicide-due-to-health-reason-in-sonipat-2025-08-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: बीमारी से परेशान आकर किशोरी ने किया सुसाइड, सांस की बीमारी से थी पीड़ित, पुलिस ने कब्जे में लिया शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बीमारी से तंग आकर हरियाणा के सोनीपत में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

death demo
– फोटो : iStock
विस्तार
पटेल नगर की रहने वाली किशोरी ने गुरुवार को जहर खाकर अपनी जान दे दी। किशोरी सांस की बीमारी से जूझ रही थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बीमारी से तंग आकर जहर खाने की बात कही है।
12वीं की छात्रा थी प्रियांशी
पटेल नगर निवासी मुकेश की 17 वर्षीय बेटी प्रियांशी 12वीं कक्षा की छात्रा थी। बुधवार को किशोरी ने अपने घर पर जहर खा लिया। घटना के समय लड़की के माता-पिता ड्यूटी पर गए थे और भाई स्कूल में गया था। जब छोटा भाई घर पहुंचा तो प्रियांशी बेसुध मिली। भाई ने अपने माता-पिता को मामले से अवगत करवाया। जिस पर परिजन लड़की को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
यहां वीरवार सुबह किशोरी ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सांस की बीमारी से परेशान थी। बीमारी से तंग आकर ही बेटी ने सुसाइड किया है। परिवार के सदस्य किशोरी का उपचार करा रहे थे। लड़की को सांस लेने में तकलीफ के साथ ही घबराहट, खांसी व थकान रहती थी।
ये भी पढ़ें: दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता: अभी शादी को हुए थे 10 महीने, ससुरालजनों की प्रताड़ना से तंग आकर किया सुसाइड


