Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

शहीद उधम सिंह समर्पित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट लांच:सिरसा बाबा भूमण शाह डेरे में मीटिंग, पंजाब सीएम ने की घोषणा, अगले साल लगेगा सेशन




पंजाब के लुधियाना जिले में शहीद उधम सिंह की स्मृति को समर्पित ‘शहीद उधम सिंह स्किल डेवेलपमेंट एंड एंट्रेप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी पंजाब’ की स्थापना पर सिरसा जिले के संघर सरिस्ता गांव के प्रमुख तीर्थस्थल बाबा भूमण शाह के बाबा ब्रह्मदास ने विश्वविद्यालय की जानकारी वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। बाबा ब्रह्मदास ने कहा कि शहीद उधम सिंह की स्मृति को समर्पित और कौशल शिक्षा के प्रसार के लिए काम्बोज समुदाय द्वारा की जा रही यह पहल अद्वितीय एवं अत्यंत सराहनीय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में पंजाब सरकार द्वारा 29 अगस्त 2025 को की गई औपचारिक घोषणा की गई थी। जिसमें शैक्षणिक सत्र जुलाई 2026 से शुरू होगा। उनकी तपोस्थली पर सोमवार को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शासी परिषद के सदस्यों की बैठक हुई। यह बैठक विश्वविद्यालय के मुख्य संरक्षक एवं बाबा भूमण शाह धाम के 12वें गद्दी नशीन बाबा ब्रह्मदास के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय की प्रारूप समिति के अध्यक्ष एवं चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डॉ. बी.आर. काम्बोज, शासी परिषद, प्रारूप समिति, आईटी एवं वेब समिति तथा विषय-वस्तु समिति के सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्षता ‘शहीद उधम सिंह स्किल डेवेलपमेंट एंड एंट्रेप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी’ के संस्थापक कुलपति एवं कंबोज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह कौरा ने की। गवर्निंग काउंसिल के महासचिव ने इस वर्ष 29 अगस्त से गठित विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. कौढा ने 500 करोड़ की वित्तीय मदद के बारे में बताया इस दौरान डॉ. कौढ़ा ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता हेतु धन संग्रह के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. कौरा ने बताया कि विश्वविद्यालय सरकार से औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय का पहला शैक्षणिक सत्र जुलाई 2026 में शुरू होगा। डॉ. कौढ़ा ने बताया कि यह विश्व का एक अनूठा विश्वविद्यालय है, जो विश्व भर में रहने वाले काम्बोज समुदाय के सहयोग और एकता का प्रमाण दे रहा है। संस्थाओं का मिल रहा पूरा सहयोग : बीएस धंजू टीम सदस्य डॉ. किरण काम्बोज ने कहा कि विश्वविद्यालय के संबंध में तैयार किया जा रहा अधिनियम लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसमें कानूनी पहलू और रचनात्मक सोच को रखा है। शहीद उधम सिंह शोध एवं विषयवस्तु समिति के सदस्य एवं पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के शहीद उधम सिंह पीठ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद इंद्रिस ने कहा कि वेबसाइट पर शहीद उधम सिंह के बारे में शोध पर आधारित ठोस जानकारी ही उपलब्ध कराई जाएगी। शासी परिषद के संयोजक मोहाली से बी.एस. धंजू ने कहा कि शहीद उधम सिंह से संबंधित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/ट्रस्टों और काम्बोज सभाओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। कार्यों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन यूनिवर्सिटी के संरक्षक सदस्य केसर सिंह ढोट के अलावा सुनाम से प्रो. (डॉ.) बलविंदर सिंह थिंद, गवर्निंग काउंसिल की सदस्य तेजिंदर कौर थिंद, चंडीगढ़ से पंजाब राज्य औद्योगिक निगम के चेयरमैन और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य जसबीर सिंह, सुनाम से हरविंदर सिंह कंबोज, विशेष निमंत्रण पर जालंधर से पहुंचे। आईटी कमेटी के सदस्य गुरजीत कंबोज ने व्हाट्सएप और जूम मीटिंग से आश्वासन दिया कि सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा।

Scroll to Top