Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कलानौर में लोगों का प्रदर्शन, बिजली घर को घेरा:जलभराव से परेशान, थ्री-फेस कनेक्शन न मिलने से गली में जमा है पानी




रोहतक जिले के कलानौर में जलभराव से परेशान लोगों ने सोमवार को बिजली घर पर प्रदर्शन किया। वार्ड नंबर 14 और 16 की गलियों में लंबे समय से गंदा पानी जमा होने से लोग नाराज हैं। शहरवासी रामकली, सुरजीत, निशा, मंगल, सुखबीर, अमित और टोनी आदि ने बताया कि उनके वार्डों में कई दिनों से गंदा पानी भरा हुआ है। इससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड से गंदे पानी की निकासी के लिए मोटर लगाई जानी है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा थ्री-फेस कनेक्शन न मिलने के कारण मोटर नहीं चल पा रही है। लोगों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जनस्वास्थ्य विभाग के बार-बार कहने के बावजूद बिजली विभाग तय प्वाइंटों पर कनेक्शन नहीं कर रहा है। इसी वजह से पानी निकासी का कार्य रुका हुआ है। गलियों में भरे गंदे पानी के कारण बदबू और मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। इससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द तय स्थान पर थ्री-फेस कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि मोटर चलकर गंदे पानी की निकासी हो सके।

Scroll to Top