Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

International Gangster From Haryana Arrested In America – Amar Ujala Hindi News Live


अमेरिका में जींद के अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर रणदीप मलिक की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस मुस्तैद हो गई है। गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस गैंगस्टर रणदीप मलिक के रिकॉर्ड में  जुट गई है। उसके माता-पिता गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। 

रणदीप साल 2014 में गया था विदेश

रणदीप साल 2014 में विदेश चला गया था। वह साल 2018-19 में अपने घर आया था। मलिक के खिलाफ 21 सितंबर 2011 को कुरुक्षेत्र थाने में मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर रणदीप मलिक जींद जिले के एंचरा गांव का रहने वाला है। उसका आपराधिक बैकग्राउंड है। रणदीप को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया जाता है। उसे अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने गिरफ्तार कर जैक्सन पेरिस करेक्शन केंद्र में रखा है। रणदीप की गिरफ्तारी इमीग्रेशन एवं कस्टम विभाग ने की है।

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है रणदीप मलिक

अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने भारत के साथ रणदीप मलिक की गिरफ्तारी की सूचना शेयर की है। रणदीप मलिक अमेरिका में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर भारत में हत्या और हमलों की साजिश रचने तथा हमले करने वालों को विदेशी हथियार मुहैया करवाने का काम कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद अब भारत उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करेगा। रणदीप के खिलाफ गुरुग्राम और चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर धमाके करने की साजिश रचने का भी आरोप है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रणदीप मलिक के खिलाफ जींद जिले में एक फिरौती मांगने का भी मामला दर्ज है।

अभी मामले में प्रारंभिक जानकारी मिली है। वह इसकी पुष्टि करवा रहे हैं। रणदीप के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं। इसकी जांच की जा रही है। -कुलदीप सिंह, एसपी, जींद



ये भी पढ़ें: ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’: वोट चोरी मुद्दे पर बॉक्सर विजेंद्र की एंट्री, X हैंडल पर क्यों डाला ऐसा पोस्ट?

 

Scroll to Top