Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल में सीएनजी पंप पर चली गोली:​​​​​​​कैंटर ड्राइवर घायल,पेटीएम को लेकर कार ड्राइवर और पंप ऑपरेटर में कहासुनी के बाद हुआ फायर




करनाल के घरौंडा स्थित इंद्रप्रस्थ सीएनजी पंप पर सोमवार रात मामूली कहासुनी के बीच फायरिंग हो गई। एक स्विफ्ट कार चालक ने पेटीएम से पैसे भेजने को लेकर हुए विवाद में पंप ऑपरेटर पर गोली चला दी। ऑपरेटर झुक गया, जिससे गोली कैंटर ड्राइवर को लग गई, उसे गंभीर हालत में घरौंडा अस्पताल से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व सीआईए और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। झगड़े के बीच कार से निकाली पिस्तौल, चला दी गोली प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक ने गुस्से में कहा कि “साले को गोली मार दूंगा” और गाड़ी में रखी पिस्तौल निकाल ली। उसने सीधे पंप ऑपरेटर पर फायर कर दिया। ऑपरेटर झुक गया जिससे गोली उसे न लगकर वहीं खड़े कैंटर ड्राइवर खुर्शीद की बाजू चीरते हुए पेट में लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल ड्राइवर को घरौंडा से कल्पना चावला मेडिकल भेजा गया घटना की जानकारी मिलते ही ईवीआर-416 टीम मौके पर पहुंची और घायल खुर्शीद को तुरंत घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है, लेकिन गोली पेट में आर-पार चली गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी टीमें सूचना के बाद घरौंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीआईए टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंप और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने दी जानकारी, आरोपी की तलाश जारी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सीएनजी पंप पर फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें खुर्शीद नामक व्यक्ति घायल हुआ है। आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।

Scroll to Top