Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोनीपत दरवाजा बंद कर बुजुर्ग को जलाने की कोशिश:व्यक्ति झुलसा, पड़ोसियों ने बचाई जान; जमीन विवाद में भाई पर आरोप, सामान खाक




सोनीपत में घर में सो रहे बुजुर्ग के कमरे में तेल छिड़क कर आग लगाने का मामला सामने आया है और वही दरवाजा बंद करके आरोपी फरार हो गया। आरोप लगाया गया है कि पारिवारिक बंटवारे की पुरानी रंजिश चलते बुजुर्ग को जलाकर मारने की कोशिश की गई है।​ गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में पाए गए पीड़ित को इलाज के लिए पहले गन्नौर के सरकारी अस्पताल और फिर सोनीपत के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित के लिखित बयान के आधार पर आरोपी छोटे भाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है और वही मौके पर FSL टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरवाजा बाहर से बंद, पड़ोसियों ने बचाई जान गन्नौर के गांधी नगर वार्ड नंबर 1 में रहने वाले राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह बाहर निकलने के लिए दरवाजे की ओर भागे तो पाया कि दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। उन्होंने ज़ोर-ज़ोर से दरवाजा पीटकर बचाव के लिए आवाज लगाई। कुछ देर बाद पड़ोसी दीवार कूदकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाई और दरवाजे की कुंडी खोलकर राजेन्द्र सिंह को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसे राजेन्द्र सिंह को तत्काल गन्नौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। भाई पर हत्या के प्रयास का आरोप राजेन्द्र सिंह पहल ने अपने छोटे भाई हवासिंह पहल, निवासी सेक्टर 23 सोनीपत, पर जान से मारने की नीयत से आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से रंजिश चल रही है। पहले भी हवासिंह ने उनके साथ मारपीट की थी और घर में तोड़फोड़ की थी। उस समय दोनों का गन्नौर थाने में राजीनामा हुआ था, परंतु हवासिंह ने दुश्मनी नहीं छोड़ी। पुराने विवाद और धमकी के बाद बड़ा हादसा राजेन्द्र सिंह ने अपने बयान में बताया कि अप्रैल 2025 में भी हवासिंह ने उनके साथ झगड़ा किया था, जिसमें आत्मरक्षा के दौरान वह घायल हुआ और बाद में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। कुछ दिन पहले हवासिंह फिर गन्नौर आया और राजेन्द्र सिंह को धमकी देकर गया था कि, “पहले तो तू बच गया था, अब की बार तुझे खत्म कर दूंगा।”
राजेन्द्र का कहना है कि उसी रंजिश के चलते यह आगजनी की घटना रची गई, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची। मामला दर्ज, एफएसएल टीम मौके पर पुलिस के अनुसार, 13 अक्टूबर की रात सरकारी अस्पताल गन्नौर से सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र सिंह पहल झुलसी अवस्था में भर्ती हैं। सूचना पर SI रमेश पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे। घायल को बाद में निजी हॉस्पिटल सोनीपत रेफर किया गया।
राजेन्द्र सिंह की लिखित शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 109(1), 351(3), 333, 326(2) बीएनएस (BNS) के तहत थाना गन्नौर में दर्ज की गई।पुलिस ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर भेजा गया है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारण और ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग की जांच की जा सके।

Scroll to Top