![]()
पानीपत में सीआईए-वन पुलिस ने मतलौडा अनाज मंडी में पंचायत के दौरान पिस्तौल से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि असंध रोड स्थित सुताना मोड़ से सभी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान खुखराना निवासी शुभम, मतलौडा निवासी दीपक, सोनू और खंडरा गांव निवासी विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है। सीआईए-वन प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मामले में पहले से फरार साथी जीतू व अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पूछताछ में बताया कि 9 अक्टूबर को मतलौडा अनाज मंडी में पहली मंजिल पर पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज के बाद पुराने विवाद में यह फायरिंग की गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी सोनू और दीपक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी विकास को एक दिन और शुभम को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। देसी पिस्तौल से की थी फायर पुलिस पूछताछ के दौरान विकास के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल बरामद की गई है। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि विकास ने खुलासा किया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार उसे छिपाने के लिए दिए गए थे। मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर विकास को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मुख्य आरोपी शुभम से अभी गहनता से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार आरोपी जीतू को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


