Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा में HAU हिसार के टीचर पर हमला:पुस्तैनी मकान को लेकर विवाद, अस्पताल में भर्ती, परिवार के साथ आया था




सिरसा में हिसार एचएयू के टीचर पर हमला कर दिया गया। यह आरोप अपने भाई व रिश्तेदारों पर लगाए हैं। झगड़ा भी पुस्तैनी मकान को लेकर हुआ। रोहताश को काफी चोटें आई है, जिसके चलते वह अस्पताल में दाखिल है। उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, घायल रोहताश शेखुपुरिया का रहने वाला है। उसके पिता का गांव में रिहायशी मकान है। वह खुद एचएयू में टीचर है। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गांव में आया हुआ था। घर आने पर उसके भाई ने ही उसके साथ झगड़ा कर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। घायल रोहताश से बात की तो बताया कि अभी वह हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में जिले के शेखुपुरिया गांव निवासी रोहताश कुमार ने बताया कि हाल ही में वह अपने बच्चों सहित जवाहर नगर में रहता है। वह एचएयू हिसार में टीचर लगा हुआ है। वह दो भाई है और शादीशुदा है। उनके पिता भूप सिंह की मृत्यु हो चुकी है। उसका भाई रमेश कुमार का गांव में रिहायशी साझा मकान है। 10 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी के साथ शेखुपुरिया में आया हुआ था। भाई रमेश कहने लगा कि उसका इस मकान में कोई हिस्सा नहीं है। भांजों को भी बुलाया पीटने को रोहताश के अनुसार, जब उसने कहा कि यह पुस्तैनी मकान है। यह कहते कि रमेश ने हाथ में लिया डंडा उसके दाहिने बाजू पर मारा और शोर-शराबा सुनकर पड़ोस के लोग इकट्‌ठे हुए और उसे छुड़वाया। इसके बाद वह गली में आए तो धोतड़ निवासी भांजे कृष्ण कुमार सिरसा आ गए। उसका रास्ता रोक लिया और तीनों ने मिलकर उसे पीटने लगे। पड़ोसियों ने उसे छुड़वाया और कहने लगे कि मकान पर दोबारा आया तो जान से मार देंगे। इसके बाद सीएचसी रानियां में गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया।

Scroll to Top