![]()
हिसार जिले की नलवा विधानसभा में 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नलवा में धन्यवाद रैली करेंगे। विधायक रणधीर पनिहार ने बताया प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री बतौर मुख्यमंत्री रैली में आ रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायक शामिल होंगे। रणधीर पनिहार ने बताया कि धन्यवाद रैली के लिए 17 से 22 अक्टूबर तक गांव-गांव जाकर लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि यह रैली सरकार की जनहितैषी नीतियों, विकास कार्यों और जनता की सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक होगी। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। विधायक ने बताया यहां-यहां होगी जनसभाएं विधायक रणधीर पनिहार ने बताया कि 17 अक्टूबर को गांव लुदास, शाहपुर, न्योली कलां, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, रावलवास खुर्द, किरतान, सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, रावलवास कलां, धीरणवास, नथवाना, हिंदवान और आर्यनगर, 18 अक्टूबर को गांव भेरियां, पातन, टोकस, मुकलान, देवां, सिंघराण, मंगाली आकलान, मंगाली झारा, मंगाली सुरतिया, मंगाली, मोहब्बत, मंगाली जाटान, रावतखेड़ा, पंप हाऊस, तलवंडी बादशाहपुर और स्याहड़वा गांव में लोगों को रैली में जनसभाएं की जाएगी। इसी प्रकार 19 अक्टूबर को गांव पनिहार चक्क, गोरछी, सरसाना, बासड़ा, गावड़, चौधरीवास, कालवास, चिड़ौद, पायल, चारनौंद, तलवंडी रूक्का, रामगढ़ बस्ती, गंगवा, कैमरी तथा कैमरी रोड़ और 22 अक्टूबर को गांव दाहिमा, भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, दुबेटा, बूर्रे, हरिता, बाड्ïया ब्राहमण, बाड्ïया रांगडान, भर्री, डाया, हरिकोट, गांधीनगर तथा आजाद नगर में जनसभाएं की जाएगी।


