Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नूंह में ACB ने पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया:50 हजार का इनामी था आरोपी, अब तक लोग 7 अरेस्ट




हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका खंड के गांव बसई मेव में हुए अवैध खनन के मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे इनामी आरोपी हनीफ उर्फ हन्ना तत्कालीन सरपंच को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अनुसार आरोपी के विरुद्ध अभियोग संख्या 18 दिनांक एक जून 2025 थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम में दर्ज है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 201, 318(2), 316(2), 61, 270, 329(3), 303 बी.एन.एस के साथ-साथ खनन प्रदूषण इत्यादि के तहत मामला दर्ज है। अवैध खनन व रिश्वतखोरी का आरोप आरोप है कि तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना ने गांव बसई मेव से राजस्थान के गांव नांगल व छपरा (जिला भरतपुर) तक दो अवैध रास्तों का निर्माण करवाने के लिए ईआरसीसी ठेकेदारों व अन्य खनन,क्रेशर मालिकों से भारी रकम ली। बताया गया है कि इस धनराशि का उपयोग चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को रिश्वत के रूप में देकर अवैध रास्तों को मंजूरी दिलाने के लिए किया गया, जिससे खनन माफियाओं को अनुचित लाभ मिला। पहले ही कई अधिकारी व ठेकेदार गिरफ्तार इस मामले में एसीबी पहले तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी नूंह बिजेन्द्र राणा, शेर मोहम्मद, लतीफ और शेकुल सहित चकबंदी विभाग के तीन अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पूर्व सरपंच हनीफ, साबिर और शौकत निवासी बसई मेव की गिरफ्तारी के लिए 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिनमें से अब पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे है।

Scroll to Top