![]()
फतेहाबाद के भट्टू कलां में दोपहर को उस समय खलबली मच गई, जब एक युवक ने तालाब (जोहड़) में छलांग लगा दी। युवक तेजी से दौड़ते हुए आया और सीधा पानी में कूद गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर जोहड़ में युवक की तलाश शुरू करवाई। इसके बाद मौके पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित तमाम सहायता कर्मियों को बुलाया गया। बाद में एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। हालांकि, अभी तक युवक का सुराग नहीं लग पाया है। उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। करीब 20 फुट गहरा है जोहड़ जानकारी के अनुसार, भट्टू कलां के ढाबी-रामसरा रोड पर गोशाला के पास तालाब (जोहड़) बना हुआ है। इसकी गहराई करीब 20 फुट है। इसमें गिरने के बाद अगर तैरना न आए तो बचना मुश्किल होता है। जोहड़ से कुछ दूरी पर बैठे ग्रामीणों के अनुसार, जोहड़ के सामने वाली गली से एक युवक भागता हुआ आया और जोहड़ के किनारे चप्पल उतार कर अंदर छलांग लगा दी। उन्होंने शोर मचाया और तुरंत जोहड़ की ओर दौड़े। मगर युवक नजर नहीं आया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। दोपहर से पुलिस गोताखोरों की सहायता से और किश्ती लेकर जोहड़ में युवक की तलाश में जुटी हुई है। उसका अभी तक कुछ नहीं पता चल पाया, अभी तक युवक की पहचान भी नहीं हो पाई।


