Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

HSSC ने खोला करेक्शन पोर्टल:CET ग्रुप-सी परीक्षार्थियों को दिया मौका, 8 दिन में ठीक कर सकते हैं त्रुटी, 26-27 जुलाई को हुई थी परीक्षा




हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ली गई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के अभ्यार्थियों के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है। जिसके लिए 8 दिन का समय दिया गया है। जिस अवधि में अभ्यार्थी अपने फार्म में हुई गलती को सुधार सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा करते हुए जानकारी दी। जिसमें बताया कि 26-27 जुलाई को सम्पन्न हुए सीईटी ग्रुप सी 2025 परीक्षा के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया गया है। यह पोर्टल 17 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक खुला रहेगा। यह पब्लिक नोटिस किया जारी
एचएसएससी द्वारा पब्लिक नोटिस में जानकारी दी गई है कि उच्च न्यायालय के 1 जुलाई के आदेश के अनुसार आयोग ने सीईटी ग्रुप-सी 2025 परीक्षा, जो 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी। उसके लिए सुधार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 17 से 24 अक्टूबर (रात 11 बजकर 59 मिनट) तक सुधार पोर्टल पर करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने दावे के समर्थन में बढ़ाई गई कट-ऑफ तिथि अर्थात 14 जून को या उससे पहले वैध आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें। आयोग कार्यालय में भौतिक रूप में श्रेणी सुधार के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

Scroll to Top