Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा में प्री-आईपीओ के नाम पर डॉक्टर से ठगी मामला:व्हाट्सप ग्रुप में जोड़ा, मोटी रकम का दिया झांसा, आरोपी दिल्ली से काबू




सिरसा में एक डॉक्टर से प्री आईपीओ के नाम पर 3.30 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली गई। डॉक्टर को पहले एक व्हाटसप ग्रुप में जोड़ा गया और फिर उसे प्री आईपीओ के नाम पर मोटी रकम मिलने का लालच दिया। इस झांसे में आने के बाद डॉक्टर पंकज गुप्ता ने निवेश कर दिया। इस मामले में अब पुलिस ने जांच कर पाया कि जिस खाते में रुपए डलवाए गए थे, वो दिल्ली में रहता है। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने शैक्षणिक संस्था के नाम से सोसायटी बना रखी है, जिसके जरिए यह ऑनलाइन ठगी करने का काम करता है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सांगवान चौक निवासी डॉ. पंकज गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता डॉ. पंकज ने बताया कि उसे Wealth Creation Forum 35 नाम के किसी व्हाट्सप ग्रुप में जोड़ा गया और कथित CHCP SEI ऐप के माध्यम से निवेश के लिए प्रेरित किया गया। ग्रुप संचालकों ने स्वयं को SEBI से मान्यता प्राप्त बताकर भरोसा दिलाया और प्री आईपीओ के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में लगभग 3.30 लाख रुपए की राशि निवेश के नाम पर ठग ली गई। शिकायत पर केस दर्ज किया थाना प्रभारी के अनुसार, इस शिकायत पर केस दर्ज किया और जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी पीएसआई सुरेन्द्र कुमार द्वारा एनसीआरपी शिकायत की जांच सौंपी गई। जांच के दौरान प्राप्त बैंक रिकॉर्ड से यह पुष्टि हुई कि शिकायतकर्ता की राशि इंडसइंड बैंक खाता में गई, जिसका खाता धारक आरोपी श्रीकांत प्रधान पाया गया। आरोपी श्रीकांत हाल ही में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में नानकपुरा हरी नगर रहता है। आरोपी मूलरूप से उड़ीसी के जिला गंजम के गांव निधिपाल हनुमान मंदिर नजदीक का रहने वाला है।

Scroll to Top