![]()
रोहतक में धनतेरस के अवसर पर सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली। महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की और बाजारों में भीड़ देखने को मिली। वहीं, गाड़ियों के शोरुम में भी लोगों को बुकिंग करवाते हुए देखा गया। वहीं, बर्तन खरीदने वालों की भीड़ भी देखने को मिली। धनतेरस का त्योहार पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया। मान्यता के अनुसार लोगों ने धन के देवता कुबेर की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दिन सोने-चांदी के गहने व सिक्के खरीदना, वाहन व बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इसी मान्यता को जिंदा रखते हुए लोगों ने धनतेरस के पावन अवसर पर जमकर खरीदारी की। बात करें सर्राफा बाजार की तो सुनारों की दुकान पर भारी भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों ने भी लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आकर्षक व नए डिजाइन वाले हल्के गहने दुकान पर सजाए रखे। सोने चांदी के जेवरों सहित चांदी के बर्तन, सिक्के व मूर्ति खरीदने वालों की भी कमी नहीं थी। सोने-चांदी के भाव पिछले साल से अधिक रहे, बावजूद इसके लोगों ने जमकर खरीदारी की। 1 लाख 37 हजार प्रति 10 ग्राम रहा सोने का भाव धनतेरस के पावन अवसर पर लोगों ने शादी विवाह के लिए जेवरों की खरीदारी की। धनतेरस पर सोने के जेवरों का भाव 1 लाख 37 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले साल यह 78 से 80 हजार के आसपास देखने को मिला था। वहीं, चांदी का भाव 1 लाख 82 हजार रुपए प्रति किलोग्राम रहा, जाक पिछले साल 87 हजार के आसपास था। 300 से अधिक जिले में सुनार की दुकान रोहतक सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान हेमंत बख्शी ने बताया कि जिले में 300 से अधिक सुनारों की दुकान है, जिनमें करीब 35 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। इसके साथ ही वाहनों की भी जमकर खरीदारी देखने को मिली। बाजार में बर्तन खरीदने वालों की भी भीड़ देखने को मिली। वहीं इलेक्ट्रानिक आइटमों को भी खरीदने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। जीएसटी कम होने से बाजार में निकले लोग शहरवासी दीपक तोमर ने बताया कि जीएसटी कम होने के कारण बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोग निकले हुए है। बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, सोने चांदी की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इलेक्ट्रानिक आइटम पर जीएसटी का काफी असर पड़ा है। सुरक्षा के लिहाज से तैनात रही पुलिस धनतेरस के पर्व पर बाजार में भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस के जवानों को सभी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किया गया। रेलवे रोड व किला रोड पर जहां पुलिस सादी वर्दी में भी तैनात रही, वहीं पुलिस के जवान बाजार के दोनों तरफ तैनात रहे। भीड़ भाड़ में होने वाली आपराधिक घटना को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस की पैनी नजर रही।


