Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल में पैसों के लालच में करवाई नाबालिग की शादी:​​​​​​​विरोध करने पर हुआ हमला, बड़ी बहन पर एफडी हड़पने का भी लगाया आरोप




करनाल में एक महिला ने अपनी सगी बहन की जबरन शादी कराने, एफडी की रकम हड़पने और विरोध करने पर हमला करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि दोषियों ने पहले 14 साल की नाबालिग बहन की शादी पैसों के लालच में करवाई और फिर पति की एक्सीडेंट में मौत हुई तो अब दोबारा नाबालिग की शादी का दबाव बना रहे हैं। जब शिकायत देने वे करनाल पहुंचीं तो आरोपियों ने तहसील गेट पर उनके साथ मारपीट की और बहन को जबरन उठाने की कोशिश की। बहन की जबरन शादी और पैसों का खेल करनाल के गांव उचानी निवासी महिला ने बताया कि उसके परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं। माता-पिता की मृत्यु के बाद उनके नाम पर क्लेम राशि आई थी, जिसमें से बड़ी बहन ने शादी के समय एफडी तुड़वाकर अपने हिस्से की रकम ले ली थी। महिला की बड़ी बहन कविता की शादी 2016 में सोनू नामक व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद 2020 में शिकायतकर्ता की अपनी शादी हो गई। महिला का आरोप है कि उसकी बड़ी बहन कविता ने अपने पति सोनू और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर सबसे छोटी बहन बिंदु की शादी पैसे लेकर करवा दी। बिंदु की उम्र उस समय नाबालिग थी, जबकि उसका पति करीब 37 वर्ष का था। इस शादी के बदले में आरोपियों ने एक सोने की अंगूठी और नकद राशि ली थी। शिकायत के मुताबिक यह शादी पूरी तरह पैसों के लालच में करवाई गई थी। एफडी लौटाने के नाम पर वसूले 50 हजार रुपए पीड़िता ने बताया कि बिंदु की एफडी भी आरोपी कविता ने अपनी सहयोगी हरप्रीत के पास रखी हुई थी। जब परिवार ने वह एफडी मांगी तो आरोपियों ने 50 हजार रुपए लेकर वह रकम वापस की। इसके बाद बिंदु के पति की मौत 4 मार्च 2025 को हो गई। पति की मौत के बाद भी दोषियों ने बिंदु की दूसरी शादी करवाने की साजिश रची और उसे जबरदस्ती शादी के लिए तैयार करने लगे। महिला ने बताया कि जब उन्होंने और उनके परिवार ने इस पर ऐतराज किया तो आरोपियों ने लड़ाई-झगड़ा किया। यह मामला नीलोखेड़ी में पंचायत तक पहुंचा, जहां सभी की सहमति से बिंदु को उसके मायके ले जाया गया क्योंकि उस समय भी वह सिर्फ 17 साल की थी। रिश्तेदार ने नाबालिग से गलत काम की कोशिश की शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि दोषी सोनू, जो रिश्ते में जीजा लगता है, ने बिंदु के साथ गलत काम करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद परिवार ने बिंदु को उसके साथ रहने से मना किया, लेकिन दोषी पक्ष उस पर लगातार दबाव बनाता रहा। महिला के अनुसार, अब वही लोग बिंदु की शादी हरप्रीत के भाई के साथ कराने का दबाव बना रहे हैं। जब भी परिवार इसका विरोध करता है, तो आरोपियों की तरफ से गाली-गलौज और धमकी दी जाती है। शिकायत देने पहुंची तो तहसील गेट पर हमला महिला ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को वह अपनी बहन बिंदु और अन्य परिजनों के साथ एसपी ऑफिस करनाल में शिकायत देने पहुंची थी। जैसे ही वे तहसील कार्यालय के गेट पर पहुंचे, तो दोषियों ने साजिश के तहत उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बिंदु को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश की। जब परिवार ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। परिवार को जान का खतरा, पुलिस कार्रवाई की मांग पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक करनाल को दी शिकायत में कहा कि उन्हें और उनके परिवार को आरोपियों से जान-माल का खतरा है। सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और किसी भी समय उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नाबालिग लड़कियों की शादी पैसों के लालच में करवाने की हिम्मत न करे। परिवार की सुरक्षा और न्याय की गुहार शिकायत में यह भी अनुरोध किया कि पुलिस न केवल मुकदमा दर्ज करे, बल्कि आरोपियों की निगरानी भी करे ताकि वे किसी अनहोनी को अंजाम न दे सकें। परिवार ने कहा कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती, तो आरोपियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और नाबालिग बिंदु को सुरक्षित माहौल में रखा जाएगा।

Scroll to Top