Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रेवाड़ी में अवैध पटाखे बेचते दो दोस्त पकड़े:मिलकर लाए थे आतिशबाजी, 12 कार्टन विस्फोटक बरामद, मकान में छिपाकर रखे




रेवाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहल्ला स्वामी वाड़ा निवासी जितेंद्र और मोहल्ला बल्लूवाड़ा निवासी चिराग के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 12 कार्टन अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला स्वामी वाड़ा निवासी जितेंद्र अपने घर में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे बेच रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने जितेंद्र के मकान पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से 6 कार्टन अवैध विस्फोटक पटाखे जब्त किए गए। पूछताछ में लिया दोस्त का नाम पूछताछ के दौरान आरोपी जितेंद्र ने बताया कि उसने अपने दोस्त चिराग, जो मोहल्ला बल्लूवाड़ा का निवासी है, के साथ मिलकर ये पटाखे लाए थे। उसने यह भी बताया कि आधे पटाखे चिराग के घर पर रखे हुए हैं। जितेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने मोहल्ला बल्लूवाड़ा स्थित चिराग के घर पर भी छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया। चिराग के मकान से भी 6 कार्टन अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर थाने में विस्फोटक अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Scroll to Top