Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

भिवानी का जवान उत्तराखंड में शहीद:गश्त के दौरान पांव फिसला, खाई में गिरने से सिर में लगी चोट, 3 भाईयों में सबसे छोटे




हरियाणा के भिवानी के जवान उत्तराखंड में शहीद हो गए। पैर फिसलने से वे नीचे खाई में गिर गए, जहां सिर लगने से उनकी मौत हो गई। पिथौरागढ़ में उनकी ड्यूटी पहाड़ी पर लगी थी। अनिल SSB में कार्यरत थे। एसएसबी के अधिकारियों ने फोन कर उन्हें यह सूचना दी। परिवार के लोग उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए पिथौरागढ़ गए हैं। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिवाली पर उनके शहीद होने की सूचना मिलने पर गांव में गमगीन माहौल है। आसपास के लोग परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं। पैर फिसलकर खाई में गिर गए
भिवानी के गांव खरकड़ी माखवान निवासी अनिल कुमार (35) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही थी। शुक्रवार रात वे गश्त पर थे। रात के समय ही पहाड़ी पर ड्यूटी करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया। जिससे वे नीचे खाई (नाले) में गिर गए। परिवार का कहना है कि एसएसबी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि किसी पत्थर से उनका सिर लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई। तीन भाईयों में सबसे छोटे
गांव के सरपंच राजेश कुमार ने बताया कि अनिल कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके पिता कृष्ण कुमार की मौत भी करीब 4-5 साल पहले हो चुकी है। परिवार के अन्य खेती-किसानी से जुड़े हैं। सरपंच ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर सोमवार को गांव में पहुंचेगा। जिसके बाद उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

Scroll to Top