सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के मौजूद होने के बावजूद स्वीपर व वार्ड ब्वाय मरीजों को टांके लगा रहे। घायलों की मरहम पट्टी भी ये ही करते हैं। अक्सर रात में सड़क हादसों या मारपीट में घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार स्वीपर या वार्ड ब्वाय ही देते दिखते हैं। 2 तस्वीरों में देखिए कैसे अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा। डॉक्टरों के पास ज्यादा काम, इसलिए मदद करते हैं स्वीपर-वार्ड ब्वॉय रूपल की ड्यूटी आईसीयू में है, वह इमरजेंसी के माइनर ओटी में भी काम करता दिखता है। फोटो में वह एक मरीज की चोट को साफ यानी प्राथमिक उपचार कर रहा है वार्ड ब्वाय कर्मचारी प्रदीप प्रदीप वार्ड ब्वाय है, लेकिन वह अक्सर मरीजों को टांके लगाते दिखाई देते हैं। तस्वीर में वह मरीज को ऑक्सीजन देते नजर आ रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मी रूपल इन दो तस्वीरों में देखें स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही


